2/1/24

Beginner Painting karna Kaise Sikhein

Beginner Painting karna Kaise Sikhein

Beginner Painting Karna Kaise Sikhein

पेंटिंग एक ऐसी कला है जिसको सिखने के बाद आप इसमें अपना करियर आसानी से बना सकते है क्यूंकि इसमें scope काफी है। आइये पेंटिंग के बारे में कुछ जानकारी हासिल कर ले लेते है। पेंटिंग एक कला है जिसमे कलाकार अपने विचार को कैनवास पर या किसी डिजिटल कैनवास पर व्यक्त करता है।

पेंटिंग की शुरुआत करने का तरीका

सबसे पहले आप ये चुने के आपको किस तरीके की पेंटिंग बनाना सीखना चाहते है। आपके इन प्रकार की आर्ट को सिख सकते है जैसे की abstrakt art, potrait art, etc.

पेंटिंग सिखने की तैयारी क्या करें ?

पेंटिंग की शुरुआत करने के लिए जरूरी है की आप बेसिक पेंटिंग का सामान जैसे कैनवास, ब्रूशेस, ऐक्रेलिक पेंट्स, पलेटस, और वाटर जार जैसी तैयारी कर के रखे।

पेंटिंग सिखने की टेक्निक्स और टूटोरियल

ऑनलाइन टूटोरियल देखें

आप ऑनलाइन टूटोरियल देखें जिससे आपको बेसिक टेक्निक्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी जैसे की ब्लेंडिंग, शेडिंग और ब्रश स्ट्रोक। इसके लिए आप यूट्यूब जैसे माध्यम की सहायता ले सकते है।

शुरुआत में साधारण चित्र बनाएं

a - आउटलाइन बनाये:

अपना मनचाहा subject चुने जैसे की कोई भी एक फूल या कोई भी एक पौधा, उसके बाद उस subject का सिंपल आउटलाइन बनाने का प्रयास करें।

b. कलर का चयन करें:

बेसिक रंग का चयन जैसे की लाल, नीला, पीला, कला और सफ़ेद (ये रंगो का सबसे बेसिक रंग होते है इन्ही के मिलान से अन्य रंगो का निर्माण होता है ) अब आप अपने फूल या पौधे के आउटलाइन के अंदर रंगो को भरने के प्रयास करें।

रंगो का सही इस्तेमाल:

a . बेसिक कलर सिद्धांत सीखें

प्राइमरी रंग (red, blue, yellow) सेकेंडरी रंग (green, orange, purple) और पूरक रंग का सही इस्तेमाल सीखना महत्वपूर्ण होता है।

b. रंगो का मिश्रण करें

आप अब अलग अलग रंगो का मिश्रण करके देखें की किन किन रंगो को मिलाने से कौन सा तीसरा रंग बनता है इससे आपको रंगो का अभ्यास हो जाएगा

रोजाना प्रैक्टिस करें

रोजाना प्रैक्टिस की दिनचर्या बनाये

जब आप किसी कला को सिखने की शुरुआत करते है तो ये बहुत जरुरी हो जाता है की आप उसका रोजाना अभ्यास करते रहिये। आप रोजाना अलग अलग चित्र बनाने का और उसमे रंग भरने का प्रयास करते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: