24/12/23

adhar card kaise nikale

adhar-card-details

Adhar Card Kaise Nikale

हम भारतीय है, इसीलिए आधार कार्ड हमारे लिए बहुत महत्वपुर्ण है क्यूंकि ये कार्ड भारत सरकार के द्वारा यहाँ के नागरिको को एक प्रमुख पहचान दस्तावेज़ के रूप में दिया गया है, जो की हमारी प्रमुख पहचान दस्तावेज में से एक है। इस कार्ड में हमें अलग 12 डिजिट का unique identification नंबर मिलता है जो हमारे कार्ड की unique पहचान होती है। इसके साथ साथ इस कार्ड में हमारा नाम, फोटोग्राफ, डेट ऑफ़ बर्थ , हमारा पता और biometric की डिटेल्स भी होती है।


आइये जानते हैं की हमें आधार कार्ड की जरुरत क्यों पड़ती है ?

1 Identity Proof: आधार कार्ड हमारी पहचान का एक मजबूत आधार होता है। इससे हम कही भी अपनी पहचान को साबित कर सकते है।

2 Bank Account: जब भी हमें किसी भी बैंक में अपना खता खुलवाना होता है तो हमें वहां पर डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड को दिखाना जरुरी होता है, इसके बिना हम अपना खाता नहीं खुलवा सकते है।

3 Income Tax Return(ITR): इनकम टैक्स return फाइल करने के लिए हमें आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है, यदि आप चाहे तो अपने आधार कार्ड को अपने इनकम टैक्स return को लिंक कर सकते है जिससे की आप को बार बार आधार कार्ड नहीं देना होगा।

4 Mobile SIM Card: अगर आपको अपने लिए कोई ( सिम कार्ड ) लेना है तो आपको आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी, नहीं तो आपकी सिम एक्टिव नहीं होगी।

अपना आधार कार्ड खुद से कैसे निकालें ?

adhar-card-details

आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए UIDAI (Unique Indentification Authority of India) की official वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा। निचे दिए गए steps को फॉलो करें :

Note: आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास आधार नम्बर और रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर होना चाहिए।

    1. UIDAI Official Website:

    सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट को visit करना होगा जिसका लिंक है - https://uidai.gov.in/

    2. Aadhar Download Option:

    वेबसाइट के होमपेज पर "Download Aadhaar" का ऑप्शन मिलेगा, आपको उसको क्लिक करना होगा।

    3. अपने आधार का डिटेल्स डाले:

    जैसे ही आप पेज पे आएंगे तो वहा पर आपको सबसे पहले अपना 12-डिजिट आधार नंबर, VID(Virtual ID), या Enrollment ID को enter करना होगा।

    उसके बाद आपको Captcha कोड enter करना होगा।

    4. OTP Generate Karein:

    सभी details डालने के बाद वहाँ पर "Send OTP" का option मिलेगा उसे क्लिक करने के बाद, आपका जो भी मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक होगा उसपर वो OTP आ जायेगा।

    अगर आपने VID यानि virtual ID का इस्तेमाल किया है तो आपको "Send VID" के ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा।

    5. Enter OTP:

    आपका जो भी रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर होगा उसपर एक OTP आएगा, उस OTP को वहा पर enter करना होगा।

    6. डाउनलोड आधार कार्ड:

    जब आप OTP enter कर देंगे उसके बाद आपको एक ऑथेंटिकेशन पेज दिखेगा। इस पेज में आपको "डाउनलोड आधार" का option मिलेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

    7. Enter Password:

    आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद पड़फ फाइल को खोलने के लिए आपको एक पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी

    पासवर्ड को generate करना बिलकुल आसान है, आपको आपका नाम और आपके birth year का जो पहला चार (4) character add करके आप उसे ओपन कर सकते है।

    8. Print Adhaar card:

    अब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है, अब आप इस कार्ड को प्रिंट करके इसका इस्तेमाल अपने डॉक्यूमेंट के लिए कर सकते है।

Adhar Card print karne ke Important points:

आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपके लैपटॉप / कंप्यूटर के अंदर पीडीएफ रीडर का इनस्टॉल होना जरुरी है।

आपका मोबाइल आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए जिससे की OTP आसानी के साथ receive किया जा सके।

अगर आपको इन सब जानकारी के बाद भी कुछ और जानना हो तो आप UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाकर कस्टमर केयर का नंबर प्राप्त कर सकते है और उनसे अपना समाधान पा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: